मंडी: गौशाला में आग लगने से जिंदा जली चार गाय

जिला के टिल्ली केहनवाल पंचायत के मनयाणा गांव में देर रात को गोशाला में आग लग गई। इस घटना में वहां मौजूद चार गायें जिंदा जल गईं। इनमें से एक गाय गर्भवती थी, जबकि अन्य तीनों दूध देती थीं। परिवार को घटना पता सुबह लगा जब रोज की तरह अशोक कुमार पुत्र लुदर सिंह दूध निकालने के लिए गोशाला पहुंचा। वहाँ का नजारा देख कर उसके रोंगटे खड़े हो गए। उसकी चारों गायें आग में जल चुकी थीं। अशोक कुमार गो पालन व दूध बेच कर ही अपने परिवार का पालन पोषण करता था।

पीडि़त ने बताया उसकी गोशाला घर से कुछ दूरी पर है और वह शाम को अपनी सभी गायों को घास पानी देकर घर आ गया था। मगर रात को न जाने कैसे आग लगने से सभी गोधन घास लकड़ी के साथ जिंदा जल गईं। गांव वालों ने मौके पर पहुंच कर गायों के भस्म शरीर को निकाला और गढ्ढे खोदकर उन्हें दफना दिया। पंचायत प्रधान बलबीर सिंह गुलेरिया, मंडी सदर थाना पुलिस व हल्का पटवारी भी मौके पर पहुंचे व नुकसान का आकलन किया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।



