मंडी के पूर्व सैनिक फिर से बॉर्डर पर जाने को तैयार, पाकिस्तान को सिखाने को बेताब
पूर्व सैनिकों का कहना है कि वे देश के लिए फिर से बॉर्डर पर जाने के लिए तैयार हैं, ताकि पाकिस्तान को सही सबक सिखाया जा सके। इंडियन एक्स सर्विस लीग टिहरा यूनिट के अध्यक्ष रमेश तपवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व सैनिकों ने भारत माता की जय के नारे लगाकर अपने जोश का प्रदर्शन किया।रमेश तपवाल ने कहा कि पूर्व सैनिक रिटायर्ड जरूर हैं, लेकिन टायर्ड नहीं। आज भी देश के लिए मर मिटने का जज्वा हमारी रगों में दौड़ रहा है। पाकिस्तान के आतंकियों ने जो कायराना हरकत की, भारत की सेना ने उसका मुहंतोड़ जबाव दिया। लेकिन उसके बाद अब पाकिस्तान जो हरकतें कर रहा है उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सेना इसका सही ढंग से जवाब भी दे रही है। सरकार को जब भी हमारी सेवाओं की जरूरत होगी हम देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रमेश तपवाल ने देश के लोगों से आग्रह किया कि वे इस समय पर किसी भी तरह की भ्रांतियों से बचें और अपने देश की सेना पर भरोसा रखें। भारतीय सेना हर परिस्थिति का सामना करने और दुश्मनों को मुहंतोड़ जबाव देने में सक्षम है। इस दौर में बहुत से ऐसी अफवाहें सोशल मीडिया के माध्यम से फैलानी की कोशिश की जा रही हैं जिनसे बचने की जरूरत है।