मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा शीतकाल सत्र पर फ़ैसला
शीतकाल सत्र शिमला में बुलाया जाए या धर्मशाला में, या फ़िर सत्र को टाल दिया जाए, इसका निर्णय कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को ओक ओवर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब एक घंटा बातचीत हुई। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया को बताया कि मंगलवार को दो बजे कैबिनेट की बैठक होगी उसमें सत्र को लेकर फ़ैसला लिया जाएगा।