भूषण ज्वैलर्स के स्वर्ण समृद्धि स्कीम में हुई इनामों की बरसात, तारुष गुप्ता ने जीता 2.50 लाख का गोल्ड

भूषण ज्वैलर्स सोलन द्वारा त्यौहारी सीजन में चलाई गई स्वर्ण समृद्धि स्कीम के तहत ग्राहकों के लिए विभिन्न पुरस्कार निकले गए। यह पुरस्कार सनातन धर्मशाला सोलन में भूषण ज्वैलर्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम में निकाले गए। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि सोलन के एसपी मधू सूदन शर्मा रहे। भूषण ज्वैलर्ज के प्रोपराइटर कुलभूषण, संजीव गुप्ता व विनय गुप्ता ने बताया कि इस बार त्यौहारी सीजन में लोगों ने हमारे आभूषणों पर विश्वास जताते हुए शोरूम से जम कर खरीददारी की। इस दौरान निकाले गए प्रथम पुरस्कार 2.50 लाख का गोल्ड प्राइज सोलन के चंबाघाट के तारुष गुप्ता ने जीता है।










