‘भूल भुलैया-2’ में भूत भगाएँगे कार्तिक आर्यन
अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल बन रहा है। जिसमें इस बार कार्तिक आर्यन भूत भगाते नजर आएंगे। रिलीज किए पोस्टर में कार्तिक आर्यन का लुक प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म में अक्षय कुमार के लुक से काफी मेल खाता है। पिछले काफी समय से ये चर्चा थी कि अक्षय कुमार की जगह कौन लेगा। फाइनली फिल्म के पहले पोस्टर के जरिए साफ हुआ है। जितने भी पोस्टर और तस्वीरें सामने आई हैं काफी इंप्रेसिव लग रहे हैं और अब सभी के दिमाग में ये चल रहा है कि आखिर स्टोरी में दिखाया क्या जाएगा। बता दे ये सीक्वल 13 साल बाद आ रहा है। इसलिए फिल्म के पोस्ट पर भी ’13 साल बाद’ लिखा है।