भूतनाथ के पास फोरलेन पर पलटी जीप, सात लोग घा.य.ल
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ वामतट से गुजरने वाले फोरलेन पर यात्रियों से भरी एक जीप पलट गई। हादसे में चालक सहित सात लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया है। हादसा मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे देवधार में नजदीक हुआ है।
घायलों की पहचान चालक बबलजीत सिंह सहित आकाश, सोनू, रवि, देव कुमार, अुर्जन व विशाल के रूप में हुई है। सभी पटियाला पंजाब के रहने वाले हैं। हादसे का कारणों का पता नहीं लग पाया है। एसपी कुल्लू डाॅ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी काम के सिलसिलें में यहा आए थे।