भूकंप से भारत समेत 5 देशों में दहशत, तिब्बत में सबसे ज्यादा तबाही
भारत समेत 5 देशों में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. सबसे ज्यादा तबाही तिब्बत में मची. यहां पर 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हैं. राहत और बचाव का काम चल रहा है. जहां पर भूकंप आया वो तिब्बत का सबसे पवित्र शहर है.भारत समेत 5 देशों में मंगलवार की शुरुआत भूकंप के झटके के साथ हुई. जिन मुल्कों में भूकंप के झटके महसूस किए गए वो भारत, बांग्लादेश, नेपाल, तिब्बत और ईरान हैं. भारत में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. सबसे ज्यादा तबाही तिब्बत में मची. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई. भूकंप ने तिब्बत में कई परिवार को कभी ना भूलने वाला दर्द दे गया. यहां 53 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हैं. तिब्बत के बड़े शहरों की दर्जनों इमारत जमींदोज हो गईं. राहत-बचाव का काम लगातार जारी है.
मंगलवार सुबह नौ बजकर पांच मिनट (चीन के समयानुसार) पर तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे शहर के डिंगरी काउंटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए. न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, 6.8 तीव्रता के भूकंप के कारण 53 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. भूकंप का केंद्र 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था.
शिन्हुआ के अनुसार, चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि नेपाल की सीमा के पास तिब्बत क्षेत्र में भूकंप आया. भूकंप तिब्बत क्षेत्र के पर्वतीय इलाके में लगभग 10 किलोमीटर की गहराई में आया.