भुंतर के होटल में पुलिस की रेड से मचा हड़कंप, आधा दर्जन लड़कियों को किया रैस्क्यू

Spread the love

सब्जी मंडी भुंतर के समीप एक होटल में पुलिस ने रेड की। वेश्यावृत्ति के धंधे की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस प्रकरण में पुलिस ने आधा दर्जन लड़कियों को रैस्क्यू किया है, जिनके बयान दर्ज किए गए। मामले में देर रात तक कार्रवाई चलती रही। पुलिस के अनुसार इस होटल में लंबे समय से यह काम चल रहा था। लगातार आ रही शिकायतों पर पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई को अंजाम दे दिया और लड़कियों को रैस्क्यू किया। पुलिस का कहना है कि भुंतर और कुल्लू के कुछ अन्य होटल भी हैं, इनको लेकर ऐसी शिकायतें आ रही हैं।

भुंतर में ब्यास नदी के किनारे एक अन्य होटल रैड लाइट एरिया की तरह है। मनाली में इस प्रकार की कार्रवाई पहले भी हुई है और नौकरी का झांसा देकर लाई गई लड़कियों को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेला गया था, बाद में पुलिस ने उन्हें रैस्क्यू किया। मनाली में कई होटल ऐसे हैं जहां पर यह काम धड़ल्ले से चल रहा है। ग्राहक ढूंढने के लिए बाकायदा पगार देकर लोग रखे गए हैं। अब भुंतर में हुई कार्रवाई से होटल कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है। एसपी कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने भुंतर में हुई कार्रवाई की पुष्टि की है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक