भारी बारिश ने बरपाया कहर, चंबा में गाड़ियां बहीं, 20 घर क्षतिग्रस्त, कांगड़ा में टापू पर फंसे आठ लोग

Spread the love
हिमाचल में बारिश का कहर, चंबा में गाड़ी बही।    सड़कों पर आया मलबा। मकान को नुकसान। घरों में घुस गया मलबा।

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने फिर कहर बरपाया है। प्रदेश में चंबा जिले में अलर्ट के बीच रात से जारी भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। जगह-जगह भूस्खलन व मलबा आने से कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। जिले के भटियात के जतरुंड में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। यहां दो गाड़ियां बह गई हैं और 20 मकानों को नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने कहा कि भारी बारिश से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। राज्य आपदा संचालन केंद्र शिमला की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार सुबह तक प्रदेश में 87 सड़कें यातायात के लिए ठप थीं। इसके अलावा :38 बिजली ट्रांसफार्मर और तीन पेयजल परियोजनाएं भी प्रभावित हैं। सबसे ज्यादा चंबा जिले में 37 व कुल्लू में 32 सड़कें ठप पड़ी हैं।  प्रदेश में जारी बारिश से मानसून सीजन के दौरान अभी तक 1,13,043 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। भारी बारिश के चलते बनीखेत के पद्दर नाले में बाढ़ आने से सड़क किनारे खड़ी पिकअप गाड़ी व एक कार में बह गई। साथ ही नाले के साथ घरों व दुकानों में मलबा घुस गया।पिकअप गाड़ी सड़क में बहने के बाद 200 मीटर आगे जाकर नाले के किनारे रुकी। हालांकि कार नही मिल पाई है।

दहशत में लोगों को रात दो बजे के करीब अपने घरों से भागकर जान बचानी पड़ी। उधर, कांगड़ा जिले में थुरल महाविद्यालय के पास न्यूगल खड्ड के बीच टापू पर करीब आठ लोग फंस गए। खड्ड में जल स्तर बढ़ने से लोग टापू पर फंसे हुए हैं। प्रशासन की ओर से बचाव कार्य जारी है।उधर, कांगड़ा जिले में थुरल महाविद्यालय के पास न्यूगल खड्ड के बीच टापू पर करीब आठ लोग फंस गए। खड्ड में जल स्तर बढ़ने से लोग टापू पर फंसे हुए हैं। प्रशासन की ओर से बचाव कार्य जारी है। वहीं, रामपुर में बारिश से एनएच-5 धंस गया है। ऐसे में कभी भी मार्ग बंद हो सकता है। भारी बारिश के चलते एचएस खनेरी के पास भूस्खलन की चपेट में आया है।  एनएच धंसने से कभी भी शिमला और किन्नौर का संपर्क कट सकता है। विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। आज से कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिले में भारी बारिश की संभावना है। पूरे प्रदेश में 25 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है।  विभाग के अनुसार भारी बारिश की स्थिति में पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन हो सकता है। ऐसे में लोगों को स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक