भारी बर्फबारी के बीच DC शिमला फील्ड में उतर कर ले रहे व्यवस्थाओं का जायजा, लोगों से एहतियात बरतने की अपील
शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। सोलन, कसौली तक बर्फ के फाहे गिर रहे है। शिमला शहर में भी सुबह से हिमपात जारी है। जिससे सड़क अवरुद्ध हो गया है। जबकि ऊपरी क्षेत्र तो शेष दुनिया से कट चुका है। इस भारी बर्फबारी के बीच उपायुक्त शिमला लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।