भारी तबाही: राजधानी शिमला के कुमारसेन में फटा बादल, घरों में घुसा पानी, कई सड़कें बहीं……
ज़िला शिमला के कुमारसेन में शनिवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार देर रात भारी बारिश के कारण शिवान और शलौटा पंचायत में कई घरों में पानी व कीचड़ घुस गया। किसानों के खेत और सेब के बगीचे तक इस बारिश में बह गए।
इलाक़े की अधिकतर सड़कों को भी भरी नुक़सान पहुँचा है। भारी बारिश के कारण कचिंघटी-शिवान मार्ग बंद कर दिया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई इलाक़ों में बीते 24 घंटे से हो रही भारी बारिश के बाद 80 सड़कें और 217 विद्युत ट्रान्स्फ़ोर्मर ठप्प पड़ गए हैं। इस कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है।