भारत ने थॉमस कप के फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर इतिहास रच दिया। भारत ने 73 साल में पहली बार इस खिताब को जीता। भारत इस खिताब जीतने वाला छठा देश बन गया है। खिताबी मुकाबले में किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन से सजी भारतीय बैडमिंटन टीम ने इंडोनेशिया को 3-0 से हराया। फाइनल के पहले मैच में लक्ष्य सेन ने जीत दिलाकर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। लक्ष्य ने एंथोनी सिनिसुका को 8- 21, 21- 17, 21- 16 से मात दी। 