भारत जोड़ो यात्रा में गए लाहौल स्पीति के प्रतिनिधिमंडल की बस दुर्घटनाग्रस्त
भारत जोड़ो यात्रा में गए राजस्थान की एक पिकअप वाहन बस से टकराई। उस में दो लोगों के मारे जाने की खबर है।
इस बस में लौहल स्पीति के पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधिमंडल था। बस में सबार सभी लोग सुरक्षित हैं।
लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर उन के साथ हैं।
घायलों को राज्यस्थान सरकर ने फौरी री राहत दी।


