भाजपा विधायक विशाल नैहरिया के HAS अफसर पत्‍नी से विवाद मामले में मुख्‍यमंत्री ने पहली बार दिया बयान

Spread the love

 हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया और उनकी एचएएस अ‍फसर पत्‍नी के विवाद पर बयान दिया है। उन्‍होंने शिमला में पत्रकाराें से अनौपचारिक बातचीत में कहा विशाल नैहरिया मामले में दोनों को एक बार साथ आने का मौका मिलना चाहिए। यह बेहद दुखद है, मैं चाहता हूं कि दोनों आपस में मिलकर मसला सुलझाएं। कुल्लू में हुए थप्पड़ कांड को लेकर पूछे गए सवाल पर उनका कहना था कि इस संबंध में कार्रवाई अमल में लाई गई है। दोषी अधिकारियों को बख्‍शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया और उनकी एचएएस अ‍फसर पत्‍नी के विवाद पर बयान दिया है।

इसके अलावा जयराम ठाकुर ने कहा 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए धर्मशाला में रणनीति बनी है। इस बैठक में प्रदेश के वरिष्‍ठ नेताओं सहित दिल्‍ली से भी राष्‍ट्रीय नेता पहुंचे थे, जिन्‍होंने बहुमूल्‍य सुझाव दिए हैं।

विधायक विशाल नैहरिया की एचएएस अफसर पत्‍नी ने बीते दिनों वीडियो जारी कर उन पर प्रताडि़त करने के आरोप लगाए थे, इसके बाद मामला इंटरनेट मीडिया में फैल गया व अखबारों की भी सुर्खियां बन गया। लेकिन अब दोनों पक्ष के लोगों में बातचीत हो रही है व उम्‍मीद है कि जल्‍द ही दोनों के बीच समझौता हो जाएगा।

एचएएस अफसर ओशिन शर्मा ने एसपी कांगड़ा को भी शिकायत सौंपी थी व प्रताडि़त करने व हाथ उठाने का भी आरोप लगाया था। वहीं, विधायक विशाल नैहरिया ने भी इसके बाद अपना पक्ष रखा था।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक