भाजपा विधायक का भाषण रूकवाकर युवाओं ने पूछा, कहां है रोजगार
मंडी :- बल्ह से भाजपा विधायक इंद्र सिंह गांधी को उस वक्त अपनी ही विधानसभा क्षेत्र में भरी सभा में शर्मसार होना पड़ गया जब युवाओं ने उनके भाषण को बीच में रोकते हुए रोजगार को लेकर सवाल दागने शुरू कर दिए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के संदर्भ में जो जानकारी मिली उससे मालूम हुआ कि ये वीडियो बल्ह विधानसभा क्षेत्र की दूसरा खाबू पंचायत का है। हालांकि वीडियो कब का है, इसकी सही जानकारी नहीं मिल पाई है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि विधायक इंद्र सिंह गांधी अपना भाषण दे रहे हैं और बीच में एक युवक खड़ा होकर पूछ रहा है कि रोजगार कहां पर है। भाषण के बीच विकट स्थिति को उत्पन्न होता देख विधायक महोदय को बीच में ही अपना भाषण ’’जय श्री राम’’ के नारे के साथ समाप्त करना पड़ा। इसके बाद क्षेत्र के ये युवक विधायक से मिले और जमकर खरी खोटी सुनाई। यहां पर विधायक ने युवाओं से कहा कि हम कोरोना महामारी के भयानक दौर से जिंदा बच आए हैं, यही काफी है।