भाजपा भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टी-पुनीत नारंग
भारतीय जनता पार्टी भृष्टाचार में डूबी हुई पार्टी बन चुकी है जिसका ताज़ा उदाहरण हिमाचल प्रदेश मन्त्रिमण्डल के एक औऱ मंत्री पर राजस्व विभाग में करोड़ो के घोटाले में विजिलेंस जांच शुरू होना है। इसके तार कहीं न कहीं सोलन से भी जुड़े हैं। जिस कारण मंत्री को तुरंत नैतिकता के आधार पर अपना त्यागपत्र दे देना चाहिए।
अध्यक्ष युवा कांग्रेस शहरी पुनीत नारंग ने कहा कि कुछ समय पूर्व कोरोना काल मे स्वास्थ्य विभाग में घोटाला हुआ जिसमें भाजपा एक नेता एवं एक अधिकारी की कुर्सी चली गयी। अधिकारी को तो कुछ समय तक जेल की हवा भी खानी पड़ी औऱ पूरे देश मे हिमाचल के सिर नीचा हुआ। सरकार एवं मुख्यमंत्री पर अफसरशाही हावी है अफसर बेलगाम हो चुके हैं औऱ भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। भ्रष्टाचार पर भाजपा के नीति औऱ नियत में स्पष्टता नही दिख रही है जिस कारण जनता को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है। पूर्व में भी भाजपा नेताओं पर भू माफिया होने के आरोप लगते रहें है। नारंग ने कहा कि विजिलेंस जांच शुरू करते ही तुरन्त प्रभाव से मंत्री का त्यागपत्र ले लेना चाहिए था ताकि जांच प्रभावित न हो सके। परन्तु अभी तक ऐसा नही हुआ है जिससे उनकी मंशा पर प्रश्न खड़े होते हैं औऱ हिमाचल की जनता के साथ ये विश्वासघात है। नारंग ने कहा कि जल्द ही यदि मन्त्री ने इस्तीफा नही दिया तो युवा कांग्रेस जल्द ही सरकार के खिलाफ आंदोलन करने से नही हिचकिचायेगी ।