भाजपा ने 2 साल के कार्यकाल पर राज्यपाल को सौंपा ‘कच्चा चिट्ठा
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर जहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी सरकार जश्न मना रही है, वहीं विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने 2 साल के कार्यकाल को लेकर राजभवन में राज्यपाल को सरकार के खिलाफ एक “कच्चा चिट्ठा” सौंपकर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा ने इस चिट्ठे में मुख्यमंत्री कार्यालय को “भ्रष्टाचार का अड्डा” करार दिया और सरकार पर “हिमाचल ऑन सेल” के आरोप लगाए। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस राज में विकास कार्य ठप हो गए हैं और फ़िजूल खर्ची को बढ़ावा देने , आर्थिक कुप्रबंधन के चलते प्रदेश को दिवालियापन की कगार पर खड़ा करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस ने झूठी गारंटी देकर जनता को ठगा है। बीते दो सालों में खनन, ड्रग, शराब, कबाड़, वन और भू माफिया को संरक्षण देकर माफिया राज स्थापित कर दिया है। कानून व्यवस्था का हाल बदतर हो गया है।
सरकार ने अपने अजीबोगरीब फैसलों से प्रदेश की छवि को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजाक का विषय बना दिया है।”भाजपा ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस हाईकमान ने सरकार के जश्न से दूरी बना ली है। जयराम ठाकुर ने कहा, “मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाईकमान को आमंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन न तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, न राहुल गांधी और न ही प्रियंका गांधी ने इसमें शामिल होना उचित समझा। पिछले साल भी प्रियंका गांधी शिमला में मौजूद होने के बावजूद सरकार के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई थीं।