भाजपा ने जिला परिषद चुनाव में 10 महिलाएं उतारी, ये लड़ रहे हैं चुनाव
कोरोना के रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रदेशवासियों से अपील
सोलन जिला परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने सभी 17 वार्डो में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सोलन जिला भाजपा ने माथा पच्ची व सभी मंडलों की सलाह के आधार पर जिला परिषद चुनाव को लेकर उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। हालांकि भाजपा अनुभवी व पुराने नेताओं पर अधिकांश जगह दांव खेल रही है। अब देखना है कि भाजपा को ओल्ड इज गोल्ड का दांव भारी पड़ता है या ये थ्यूरी जीत के लिए फिट बैठेगी।
देखा जाए तो भाजपा ने युवाओं पर भरोसा कम किया है और ज्यादातर वार्ड में भाजपा ने पुराने नेताओं पर अधिक भरोसा किया है। कई जगह तो ऐसे उम्मीदवार चुनाव में उतारे हैं जो संगठन में कई-कई बार महत्व पूर्ण पदों पर रह चुके हैं। जिन योद्धाओं को भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा है उसमें जिला परिषद के वार्ड दाड़ला से हीरा कौशल, धुंधन से भुवनेश्वरी शर्मा, डुमैहर से ओम प्रकाश शर्मा, कुनिहार से रवींद्र परिहार, सिरीनगर कंडाघाट से सुनिता रोहाल और सपरून से तीरथ राम ठाकुर व सलोगड़ा से कुमारी शीला शामिल है।
इसी तरह धर्मपुर से दर्पणा ठाकुर,कसौली गढख़ल से भीमावती, दाड़वा से रमेश ठाकुर, बरोटीवाला से अमर संधू, खेड़ा से शांति देवी, मंझोल से पुष्पा, दभोटा से सुशीला ठाकुर, बवासनी से राहुल शर्मा ,रतवाड़ी से कमला शर्मा और कंडुलू जुखाड़ से कर्मसिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। जिला परिषद चुनाव में भाजपा ने भले ही पुराने, अनुभवी व पंचायतों से जुड़े लोगों को ही चुनाव मैदान में उतारा है लेकिन कई जिप वार्ड में भाजपा को बागियों से भी जूझना पड़ सकता है। ऐसे में कई जगह बहुकोणीय मुकाबलों की संभावना है। हालांकि भाजपा के शीर्ष नेता अगले कुछ दिनों में बागियों को मनाने की कोशिश जरूर करेगी। यदि भाजपा बागियों के मनाने में कामयाब हो गई तो इस चुनाव में भाजपा विरोधियों पर भारी पड़ जाएगी। उधर कुनिहार वार्ड से एचपीएमसी के निदेशक मंडल सदस्य अमर सिंह ठाकुर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी रवींद्र परिहार के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर गए हैं। इसी प्रकार सपरून से भी भाजपा के अनिल कपिल के चुनाव मैदान में कूदने की संभावना है।