कुनिहार -पूर्व जिला परिषद सदस्य भाजपा नेत्री सोनिया ठाकुर की सड़क हादसे मे मौत हो गई । घटना जिला बिलासपुर के जुखाला मे बताई जा रही है । सोनिया ठाकुर पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व एचपीएमसी सदस्य अमर सिंह ठाकुर की पत्नी है । उनके पुत्र विषय ठाकुर भी भाजयुमो उपाध्यक्ष है ।
मिली जानकारी के अनुसार सोनिया ठाकुर अपने पति व कुछ साथियों के साथ बगुलामुखी मंदिर से वापिस आ रहे थे । रास्ते मे एक गाय आ गई जिसे बचाते हुए गाड़ी पेड़ से टकरा गई व उनकी पीजीआई मे मौत हो गई । घटना के समय उनके साथ सोलन जिला नगर परिषद उपाध्यक्ष मीरा आनंद व कुछ और लोग भी थे । बाकी सब ठीक बताए जा रहे है ।
उनकी इस मौत पर हम उनके परिवार के लिए सवेंदना प्रकट करते है भगवान उनके परिवार को दुख से निपटने की हिम्मत दे ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.