भाजपा डेटा प्रबंधन एवं प्रयोग की एक विशेष बैठक का आयोजन
भाजपा डेटा प्रबंधन एवं प्रयोग की एक विशेष बैठक का आयोजन सोलन में की गई बैठक की जानकारी देते हुए जिला भाजपा प्रैस सहसचिव मुकेश गुप्ता ने बताया की इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशुतोष वैद्य ने की। बैठक में कार्यकर्ताओं को पूर्व मंत्री राजीव सहजल, प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया एवं भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी करण नंदा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। पूर्व मंत्री राजीव सहगल ने कहा कि भाजपा ने 2024 के आम चुनावों के लिए तैयारी शुरू कर दी है, भाजपा जल्द ही अपना बूथ स्तर पर काम को और मजबूती से शुरू करने वाली है इसको लेकर आज एक विशेष बैठक का आयोजन हुआ जिसमें अनेकों प्रकार की चर्चा और परिचर्चा हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा 2024 में एक बार फिर राष्ट्र में सरकार बनाने के लिए प्रस्थ है। जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का नेतृत्व किया है उससे हमें पूर्ण विश्वास है कि 2024 में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार केंद्र में बनेगी।








