भाजपा के मिशन रिपीट को डिफीट करवाने का गुण जानती है कांग्रेस : कॉल सिंह ठाकुर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने आज मंडी में प्रेस वार्ता के दौरान सरकार पर जोरदार हमला बोला है उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा है कि प्रदेश सरकार प्रदेश के लोगों को गुमराह कर रही है और प्रदेश सरकार कर्जे में डूबती जा रही है , इस सरकार से सारे सरकारी विभाग दुखी है चाहे वो HRTC हो या अन्य सरकारी विभाग कॉल सिंह ने यह साफ-साफ कहा है कि कांग्रेस, भाजपा के मिशन रिपीट को डिफिट करने जा रही है और सत्ता में वापसी सुनिश्चित है ।