भाजपा के नन्हें सिपाही ने जमीन की लड़ाई पहुंचाई पूर्व व वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर PM तक

Spread the love
भाजपा के नन्हें सिपाही ने जमीन की लड़ाई पहुंचाई पूर्व व वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर PM तक
भाजपा के नन्हें सिपाही ने जमीन की लड़ाई पहुंचाई पूर्व व वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर PM तक

कल से आगे

कल भाजपा जमीन मामले में हमने मनीष की कहानी उसकी जुबानी बताने की कोशिश करी थी। जो भी इससे जुड़े पहलू है हम उसको आप सब तक लाने का प्रयास कर रहें है। सच्चाई सबके सामने आए वो हमारी कोशिश है अगर आप भी इस बारे में अपने कुछ विचार हमसे सांझा करना चाहें तो वो भी बता सकते है।

पर आज जो हम आपको बताना चाहते है वो कुछ और ही बयां कर रहा है । जो लड़ाई कभी सोलन से होकर मुख्यमंत्री के द्वार तक पहुंची थी अब वो राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रधानमंत्री तक पहुंच चुकी है। भाजपा के एक नन्हें सिपाही की तरफ से ये पत्र अब पार्टी के सभी शीर्ष नेतृत्व तक पहुंच चुका है इस पर अब आगे क्या होगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इतना जरूर है अपनी जिम्मेदारियों का ठीकरा दूसरों पर फोड़ने वाले कब तक बच पाएंगे ये भविष्य के गर्भ में छुपा हुआ है।

आज एक भी शब्द बिना काटे जो भाजपा हाई कमान के पास भाजपा के नन्हें सिपाही ने भेजा है वो हम आपको दिखाना चाहते है। इससे ये जरूर पता चलता है जो कार्यकर्ता दिन रात एक करके पार्टी के लिए अपना तन-मन-धन तक देने को तैयार रहते है उन पर क्या बीतती है।

पेश है ये नन्हें सिपाही का नजराना

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष,

 भारतीय जनता पार्टी

अध्यक्ष महोदय हाल में ही एक प्रकरण उभर कर आया है जिससे मैं बहुत ही आहत हुआ हूं।  इसलिए भी हुआ हूं क्योंकि यह मामला धोखाधड़ी का मेरी भारतीय जनता पार्टी के साथ हुआ है और वह भी मेरे गृह जिला सोलन में।  अध्यक्ष जी बताना चाहूंगा कि 2016 में एक मीटिंग हुई थी पालमपुर मैं बुड्ढा मल पैलेस में जहां पर तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी मुख्य अतिथि के रुप में आए थे। उपरोक्त मीटिंग में,  मै भी  वही उपस्तिथ था भारतीय जनता पार्टी के इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के सयंयोजक की हैसियत से।

वहां पर कुछ अहम निर्णय लिए गए थे जिनमें से एक था कि भारतीय जनता पार्टी को अपने सभी संगठनात्मक 17 जिलों में भाजपा का कार्यालय खोलना है।  इसके लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया था जिसे कहा गया था कि वह सभी जिलों में इस तरह की कमेटी का गठन करें जो भारतीय जनता पार्टी के लिए जमीन का चयन करें उसकी खरीद करें और फिर निर्माण करें।

अध्यक्ष जी उस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए कार्य आरंभ हुआ 2016 में मेरे गृह जिला सोलन में भी इस प्रक्रिया को आरंभ किया गया।  पिछले दिनों एक खबर आई कि भारतीय जनता पार्टी सोलन में हुआ है जमीन घोटाल।

हिमाचल के प्रमुख समाचारो ने इससे प्रमुखता से प्रकशिक किया।

इसमें कई  बिंदु है सबसे पहला बिंदु कि क्या भारतीय जनता पार्टी ने जब नब्बे लाख रूपए की पेमेंट कर दी तो उसने अपने नाम की रजिस्ट्री क्यों नहीं करवाई ?

जब पेमेंट कर दी तो क्यों 4 साल का वक़्त लगा दिया, आप ही सोचिये की अगर आप ने या मैने या किसी भी इंसान ने ज़मीन खरीदी हो उसकी पेमेंट कर दी हो तो रजिस्ट्री मे कोई इतना वक़्त लगता है ?

जिस व्यक्ति को यह पेमेंट की गई क्या उसने किसी और को पेमेंट भी की कमीशन के रूप में ? वो कौन लोग है भाजपा के जिन्होंने अपनी माँ के साथ ही गद्दारी कर दी ? ऐसी काली भेड़ो को पहचानना अति आवश्यक है।

दूसरा बिंदु सुनने में समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है की क्योंकि रजिस्ट्री नहीं हुई थी तो जिससे वह जमीन खरीदी गई उसने वह जमीन दोबारा किसी और को बेच दी।

गौर करने वाली बात यह है

2016 में भाजपा ने वो ज़मीन खरीदी 90 लाख में , ज़मीन की रजिस्ट्री करवाई नहीं , जिस वियक्ति से वो ज़मीन खरीदी उस व्यक्ति ने वही ही ज़मीन 2019 में किसी और को बेच दे वो भी 26 लाख में ?

सबसे बड़ा घोटाला तो यही नजर आ रहा है

तीसरा 2016 में उस जमीन की औसत वैल्यू थी 2 लाख प्रति बिस्वा के आस पास।  कुल ज़मीन का सौदा हुआ 20 बिस्वे का।  इस आधार पर

200 ,000  x  20 = 40 लाख बनते है !

तो भाजपा ने किस आधार पर 90 लाख की वो  जमीन खरीदी ?

यह एक जाँच का विषय है और मैं चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी नेशनल इसमें एक कमेटी का गठन करें और इस पूरे मामले की गहनता से जांच करें और जो भी इसमें दोषी हैं उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।

यह काम किसी एक वियक्ति का नहीं हो सकता इसमें ऊपर से लेकर नीच तक जांच होनी चाहिए और जो भी इस में सम्मिलित है उन्हें पार्टी से आजीवन बहार का रास्ता दिखाना चाहिए।

यह जाँच अब सिर्फ सोलन ही नहीं पुरे के पुरे 17 संगठनात्मक ज़िलों की होनी चाहिए

अध्यक्ष जी मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा इसी के साथ मैंने एक वीडियो डाला है वीडियो में आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी जिसमे वो अपनी बात रख रहे हैं उसके कुछ अंश

“भाइयों और बहनों आडवाणी जी ने एक शब्द का प्रयोग किया और मैं अडवाणी जी से कहना चाहता हूं कृपया करके इस शब्द का प्रयोग ना करें उन्होंने कहा नरेंद्र भाई ने कृपा की ! क्या मां की सेवा कभी कृपा हो सकती है कतई नहीं हो सकती जैसे भारत मेरी मां है वैसे ही भाजपा भी मेरी मां है और इसलिए बेटा कभी भी मां के लिए कृपा नहीं कर सकता बेटा सिर्फ समर्पित भाव से मां की सेवा कर सकता है | कृपा तो पार्टी ने की है कि समाज की सेवा का अवसर दिया है”

अध्यक्ष जी अपने जीवन का बहुत सारा समय मेने पार्टी को अपनी माँ को समर्पति किया है 2011 से मिशन रिपीट हिमाचल के अभियान की शुरुवात की , उस्वक़्त सोशल मीडिया को जनता भी नहीं था मेने पार्टी कार्यालय दीपकमल शिमला में रह कर वॉर रूम की स्थापना करने में करने में सहयोग दिया, आप को याद होगा की पार्टी ऑफिस के सबसे उप्पर का attic बस 2012 चुनाव तक घर बार छोड़ कर हम वही रहा करते थे ! मुझे सौभाग्य प्राप्त है की में हिमाचल प्रदेश का पहला सोशल मीडिया हेड रहा हु।  2014 में मिशन 272 + का प्रदेश कोऑर्डिनेटर रहा हु।  हरयाणा एलेक्शंस में वॉर रूम संभाला , 2017 एलेक्शंस में रात दिन शिमला में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के संयोजक के रूप में मिशन 50 + को अंजाम तक पहुंचाने में अपना छोटा सा योगदान दे चूका हु।  गर्व के साथ कह सकता हु की अगर आज में अगर guinness world record  के लिए आवेदन करू तो श्याद में 2011 से अब तक किसी एक पोलिटिकल पार्टी के लिए सबसे ज्यादा इन्फोग्राफिक्स / ग्राफ़िक्स और वीडियो डिज़ाइन करने  वाला शख्स हो सकता हु।  किन्तु यह सब मैंने किसी नाम, लोभ या पद या पोजीशन के लिए नहीं किया , यह तो अपने राष्ट्र निर्माण के लिए अपनी माँ भारतीय जनता पार्टी की लिए , और अभी भी लगातार करता हु करता रहूँगा।

जय हिन्द वन्देमातरम

भाजपा का नन्हा सिपाही

इससे आगे कल लेकिन अच्छा लगा हमारी खबर के बाद बहुत से लोग भी इस बारे मे अपनी प्रतिक्रिया लिखने लगे। सोच अलग हो सकती है, विचार भी अलग हो सकते है लेकिन आप लिखते रहें हमारी आपको शुभकामना है ।

बाकी फिर जब तक मामला खत्म ना हो जाए।

Anju

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.