
कार्यकर्ताओ के पार्टी के लिए दिनरात किए जाने वाली मेहनत से ही सरकारे बनती है भाजपा का कार्यकर्ता न कभी थकता है न हारता है हर दिन नए जोश के साथ पार्टी के लिए काम करता है उन्होने कहा की हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगत प्रकाश नड्डा जी ने भी ये आदेश दिया है की पार्टी के छोटे बडे व पुराने कार्यकर्ताओ को साथ जोड कर चलेंगें तभी हिमाचल मे मिशन रपीट 2022 होगा हम उनके आदेश का पूर्ण रूप से पालन कर रहे है और करते रहेंगें उन्होने कहा की पंचायतो मे जनसंपर्क अभियान को इसलिए चलाया जा रहा है ताकि गरीब व अंतिम छोर पर खडा आमजन भी केंद्र व हिमाचल सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ उठा सके।जनसंपर्क अभियान मे विशेष रूप से प्रदेश कार्यसमित सदस्य कुमारी शीला व तरसेम भारती। कुलदीप कुमार, हरिचंद ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, उमेश शर्मा, धर्मपाल, प्रेम शर्मा ,लेखराम,नवीन शर्मा, दीनानाथ शर्मा,रमा जी व बहुत सख्या मे कार्यकर्ता और अन्य लोग शामिल रहे।