Third Eye Today News

भविष्योन्मुखी, संतुलित एवं सकारात्मक बजट – संजय अवस्थी

Spread the love

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा आज विधानसभा में वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तुत बजट को संतुलित और सकारात्मक बजट बताया है।
संजय अवस्थी ने बजट के सम्बन्ध में अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीमित संसाधनों के बावजूद न केवल हिमाचल के विकास को सर्वोपरि रखा है अपितु यह सुनिश्चित भी बनाया है कि वर्तमान प्रदेश सरकार का यह तीसरा बजट हिमाचल के सभी वर्गों के कल्याण को सुनिश्चित बनाने में सहायक सिद्ध हो। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश के युवाओं के लिए बेहतर सम्भावनाओं के द्वार खोलने वाला सिद्ध होगा।
विधायक ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के साथ आत्मनिर्भर हिमाचल की परिकल्पना को साकार करने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विभिन्न नवीन योजनाओं के माध्यम से यह सुनिश्चित बना रहे हैं कि समाज के सभी वर्ग लाभान्वित होकर हिमाचल की आर्थिकी को सुदृढ़ कर सकें।
संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज प्रस्तुत अपने तीसरे बजट में पर्यटन, शिक्षा, प्राकृतिक खेती, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, खेल तथा नवाचार को पूर्व की भांति अधिमान देकर युवाओं की रोज़गार एवं स्वरोज़गार प्राप्त करने की आशाओं को मज़बूती प्रदान की है। उन्होंने कहा कि भविष्योन्मुखी निर्णयों के साथ सतत् मज़बूत होती आर्थिकी इस बजट की मुख्य देन है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज प्रस्तुत बजट में न केवल विभिन्न वर्गों के मानदेय में आशातीत वृद्धि की है अपितु कर्मचारियों एवं पेंशन भोगियों की प्रतिबद्ध देनदारियों के विषय में ठोस निर्णय लिया है।


उन्होंने कहा कि आउटसोर्स कर्मियों की आय में समुचित वृद्धि कर उन्हें बेहतर भविष्य प्रदान किया गया है।
संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आज प्रस्तुत बजट में गाय के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 45 रुपए से 51 रुपए प्रति लीटर तथा भैंस के दूध के मूल्य को 55 रुपए से बढ़ाकर 61 रुपए प्रति लीटर करने के निर्णय से किसान एवं पशुपालक व्यापक तौर पर लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में मुख्यमंत्री पर्यटक स्टार्ट अप योजना, स्वास्थ्य पर्यटन के क्षेत्र में चार अत्याधुनिक वेलनेस केन्द्र इस दिशा में हिमाचल में पर्यटन क्षेत्र का विस्तार कर युवाओं के लिए बेहतर रोज़गार के अवसर प्रदान करेंगे।
संजय अवस्थी ने कहा कि 10 नई योजनाएं सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी सिद्ध होंगी।
उन्होंने बजट में अर्की विधानसभा क्षेत्र के दाड़लाघाट में 4.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किए जा रहे कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण संस्थान, अर्की में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को राजीव गांधी डे बोर्डिंग विद्यालय के रूप में स्तरोन्नत करने, कण्डाघाट में दमकल केन्द्र खोलने, सोलन में महिला छात्रावास स्थापित करने, सोलन में इंडोर स्टेडियम निर्मित करने, नगर परिषद कुनिहार को विकास कार्यों के लिए 50 लाख रुपए आबंटित करने तथा अर्की में पेयजल योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

 
संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह तीसरा बजट हिमाचल प्रदेश को देश में विकास का आदर्श बनाने और वर्ष 2026 तक पूर्ण रूप से ग्रीन राज्य बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक