भरमौर में बर्फबारी के बीच ला.प.ता दो युवक, तलाश जारी
जनजातीय क्षेत्र भरमौर में हो रही लगातार बर्फबारी के बीच दो युवकों के लापता होने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। दोनों युवक भरमाणी माता मंदिर के दर्शन के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई। घटना के बाद से पूरे इलाके में चिंता और अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मलकौता गांव निवासी 19 वर्षीय विकसित राणा और उसका 13 वर्षीय ममेरा भाई पीयूष कुमार, निवासी घरेड़, शुक्रवार सुबह भरमाणी माता मंदिर के लिए रवाना हुए थे। बताया जा रहा है कि दोनों मंदिर में दर्शन के साथ-साथ वहां वीडियो शूट करने का भी इरादा रखते थे। हालांकि दिन ढलने तक जब दोनों घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।
ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद तक विकसित राणा से मोबाइल फोन पर संपर्क बना हुआ था, लेकिन इसके बाद अचानक दोनों युवकों के मोबाइल फोन बंद हो गए। मोबाइल संपर्क टूटने के बाद परिजनों की चिंता और बढ़ गई। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने बिना देर किए स्वयं ही खोज अभियान शुरू कर दिया।ग्रामीणों ने भरमाणी माता मंदिर के आसपास की धारों, पगडंडियों, जंगलों और संभावित रास्तों पर देर शाम तक तलाश की, लेकिन बर्फबारी और खराब मौसम के कारण खोज कार्य में काफी दिक्कतें आईं। बावजूद इसके दोनों युवकों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका।
लापता युवकों के परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत एवं खोज अभियान शुरू करने की मांग की है। उनका कहना है कि मौसम लगातार बिगड़ रहा है और ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे युवकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पुलिस, होमगार्ड और अन्य राहत एजेंसियों की मदद से सघन तलाशी अभियान चलाने की अपील की है, ताकि दोनों युवकों को सुरक्षित खोजा जा सके।
![]()
