Third Eye Today News

भट्ठाकुफर और पराला मंडी से तीन करोड़ का सेब लेकर दो खरीदार गायब

Spread the love

अगर पुलिस अधिकारी FIR दर्ज करने से करे इनकार, तो उठाएं ये कदम - police officer refuse register fir legal action ipc lalita kumari vs government of up case atl - AajTakबागवानों के साथ ठगी रोकने के प्रदेश सरकार के दावे खोखले साबित हुए हैं। हिमाचल प्रदेश की ठियोग की पराला और शिमला की भट्ठाकुफर फल मंडी से दो खरीदार (लदानी) करीब 3 करोड़ रुपये का सेब लेकर गायब हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर एसआईटी को सौंपने की तैयारी शुरू कर दी है। ठियोग की पराला मंडी से करीब दो करोड़ रुपये का सेब खरीदकर बिहार के पूर्वी चंपारण का खरीदार गायब है। 2011 से यह खरीदार शिमला की भट्ठाकुफर मंडी सेब खरीदने आ रहा था और बिहार के अलावा नेपाल के लिए सेब भेजता था। 27 अगस्त से उसका मोबाइल स्विच ऑफ है। जन्माष्टमी के दौरान छुट्टियों का फायदा उठाकर यह मंडी से गायब हो गया। पराला मंडी के 20 से अधिक आढ़तियों से इसने बागवानों का सेब खरीदा था।

 

आढ़तियों ने छैला चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। उधर, शिमला की भट्ठाकुफर फल मंडी से भी महाराष्ट्र का एक खरीदार आधा दर्जन आढ़तियों के माध्यम से करीब एक करोड़ रुपये का सेब खरीदने के बाद फरार है। मंडियों में सेब का कारोबार उधार पर चलता है। बागवानों का सेब आढ़ती कमीशन लेकर खरीदारों को बेचते हैं। खरीदार सेब का पैसा आढ़तियों को भेजते हैं और आढ़ती बागवानों की फसल का भुगतान करते हैं। खरीदारों के फरार होने के बाद मंडियों में सेब की आमद भी प्रभावित हुई है। बागवान फसल की पेमेंट को लेकर चिंतित हैं। कारोबार प्रभावित न हो, इसलिए भट्ठाकुफर मंडी के आढ़तियों ने पुलिस में केस भी दर्ज नहीं करवाया है।

डीएसपी ठियोग लखबीर सिंह ने बताया कि पराला मंडी से फरार हुए खरीदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामला एसआईटी को भेजा जा रहा है। एसआईटी प्रमुख एसपी सीआईडी वीरेंद्र कालिया ने बताया कि मामला आते ही जांच शुरू करेंगे। 


आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश ठाकुर का कहना है कि सीजन शुरू होने से पहले ही प्रदेश सरकार और एपीएमसी से आढ़तियों को एसआईटी में शामिल करने की मांग की थी, लेकिन इस पर गौर नहीं किया गया। बाहरी राज्यों से आने वाले खरीदारों का पंजीकरण किया जाना चाहिए, खरीदारों के दस्तावेज जमा होने चाहिए। हर साल खरीदार आढ़तियों को चूना लगाकर फरार हो जाते हैं। समस्या के स्थायी समाधान के लिए सरकार को गंभीर कदम उठाने चाहिए। – नाहर सिंह चौधरी अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश आढ़ती संघ


पराला फल मंडी के आढ़ती मैडी चौहान ने खरीदार का आधार कार्ड अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर कर लिखा है कि ‘ये बंदा पराला मंडी को दो करोड़ से ज्यादा का चूना लगाकर फरार हो गया’। आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश ठाकुर ने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर यह पोस्ट शेयर की है।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक