भंसाली पहुंचे बांद्रा पुलिस स्टेशन, ये रही बड़ी वजह
हिंदी फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) आज बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे। भंसाली को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड केस के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार उनसे सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर की गई फिल्मों के बारे में पूछताछ की जाएगी, जिस पर सुशांत और संजय लीला भंसाली के बीच बात नहीं बन पाई थी। बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचने से पहले भंसाली अपने जूहु स्थित अपने दफ्तर पहुंचे और वहां अपनी लीगल टीम के साथ इस मामले पर बात की। गौरतलब है कि सुशांत, संजय लीला भंसाली की किसी फिल्म में कभी नजर नहीं आए हैं, लेकिन फिर भी भंसाली को इस मामले में तलब किया गया है। क्योंकि भंसाली की एक नहीं बल्कि दो-दो फिल्मों में सुशांत को लीड रोल के लिए फाइनल करने के बाद फिल्म से निकाला गया था।

इस केस में भंसाली का नाम तब सामने आया, जब फिल्म आलोचक सुभाष के झा ने खुलासा किया कि सुशांत सिंह राजपूत को संजय लीला भंसाली ने तीन फिल्मों के लिए अप्रोच किया था। इनमें बाजीराव मस्तानी, गोलियों की रासलीला राम-लीला और पद्मावत शामिल थीं। सुशांत की मौत के बाद कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने ट्वीट किया था कि छिछोरे हिट होने के बाद सुशांत ने 7 नई फिल्मेंर साइन की थीं. लेकिन 6 महीनों में ये सातों प्रोजेक्ट भी उनके हाथ से निकल गए थे। बता दे सुशांत के सुसाइड की वजह तलाशने के लिए पुलिस एक्टर के करीबियों समेत कई फिल्मी हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है।







हिंदी फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) आज बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे। भंसाली को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड केस के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार उनसे सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर की गई फिल्मों के बारे में पूछताछ की जाएगी, जिस पर सुशांत और संजय लीला भंसाली के बीच बात नहीं बन पाई थी। बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचने से पहले भंसाली अपने जूहु स्थित अपने दफ्तर पहुंचे और वहां अपनी लीगल टीम के साथ इस मामले पर बात की। गौरतलब है कि सुशांत, संजय लीला भंसाली की किसी फिल्म में कभी नजर नहीं आए हैं, लेकिन फिर भी भंसाली को इस मामले में तलब किया गया है। क्योंकि भंसाली की एक नहीं बल्कि दो-दो फिल्मों में सुशांत को लीड रोल के लिए फाइनल करने के बाद फिल्म से निकाला गया था।