बड़ी सफलता: 42 किलो चरस की खेप के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
लॉकडाउन के बीच कुल्लू पुलिस ने वीरवार को चरस की बड़ी खेप पकड़ी है। बंजार थाना के तहत पुलिस टीम ने 42 किलो चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। हेड कांस्टेबल जगदीश के नेतृत्व में फागू पुल के पास चेकिंग के दौरान पिकअप HP 41 0675 के चालक आरोपी लीलाधर पुत्र सुदर्शन निवासी रिवालसर जिला मंडी से 42.05 किलो चरस बरामद की है। जो पिछले 17 सालों में पकड़ी गई चरस की सबसे बड़ी खेप है।
इससे पूर्व बंजार पुलिस टीम ने एक व्यक्ति से आठ किलो चरस बरामद की थी। इसमें बंजार पुलिस थाना की टीम लगातार ड्रग्स के बड़े-बड़े माफिया को बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार कर रही है। कुल्लू पुलिस ने जुलाई 2019 से लेकर अब तक करीब 218 किलो चरस बरामद की है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की है।



