ब्रूरी में टिप्पर और कार आपस में टकराए, एक घायल

सोलन में ब्रूरी के पास एक कार और टिप्पर की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार चालक को चोटे आई है। मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाइवे में ब्रूरी के पास टिप्पर (HP 64A 0751) और कार (HP2020 TR 1369) की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार चालक मनप्रीत सिंह को चोटे आई है। हादसे में टिप्पर और कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसे की सूचना मिलने के बाद नेशनल हाइवे प्रोटेक्टिंग की टीम मदद के लिए मौके पर पहुंची। एचएससी सीताराम और कॉन्स्टेबल कुलदीप ठाकुर ने घायल चालक को फ़र्स्ट ऍड देने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया।

