ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर 31 दिसंबर तक लगी रोक
कोरोना के रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रदेशवासियों से अपील
ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के मिलने से कई यूरोपीय देशों ने ब्रिटेन से आवाजाही पर रोक लगा दी। वहीं भारत सरकार ने भी बड़ा फैसला लेते हुए ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है। भारत सरकार की ओर से ट्वीट करके बताया गया कि ब्रिटेन में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि 31 दिसंबर 2020 तक ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी उड़ानों को निलंबित कर जाए। यह निलंबन आज रात 12 बजे से शुरू होगा। उससे पहले आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य कर दिया गया है।
बता दे स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी। जिसके बाद यूके से आने वाले उड़ानों पर अस्थायी रोक लगाने का फैसला हुआ। दिल्ली और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों ने भी केंद्र से ऐसा फैसला करने को कहा था। गौरतलब है कि कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे को ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन ने अपनी रेल सेवाओं की आवाजाही पर भी रोक लगा दी है। इधर, ऑस्ट्रिया और इटली ने कहा है कि वह ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाएंगे। हालांकि, उन्होंने प्रतिबंध के समय से संबंधित कोई भी जानकारी साझा नहीं की।