ब्यास नदी के किनारे पांच माह की बच्ची का शव मिलने से फ़ैली सनसनी
कुल्लू मंडी मार्ग पर बजौरा पुल के पास ब्यास नदी किनारे से एक पांच महीने की बच्ची का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची के मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।