बैटरी चोर को दबोच किया पुलिस के हवाले

जिला सोलन के परवाणु में एक ट्रक मालिक ने बैटरी चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। जानकारी के मुताबिक गांव सोडिया समीप सीआरपीएफ कैंप पिंजौर के अशोक कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपना ट्रक (एचआर68-8215) Add Blue सैक्टर-1 परवाणू के पास खड़ा कर Ancamcho फैक्ट्री में अपने निजी काम से गया था। जब वापिस आया तो ड्राइवर साइड वाला शीशा टूटा हुआ था। जब उसने अंदर देखा तो ट्रक की बैटरी चोरी हो चुकी थी। वह बैटरी की तलाश के लिए निकला तो एक व्यक्ति मोटरसाइकिल (एचआर49ए-4116) पर ट्रक की बैटरी को रखने की कोशिश कर रहा था। ट्रक चालक ने उसके भागने से पहले ही उसे पकड़ लिया। आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह (22) निवासी गांव मानावाला (पंजाब) हाल रिहायश अखिल बाईपास रोड़ पिंजौर, पंचकूला (हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई जारी है।



