बैजनाथ: सड़क हादसे में दो लोगों ने गवाई जान, 6 लोग घायल
जिला कांगड़ा के बैजनाथ के विश्वप्रसिद्ध पैरा- गलाइडिंग साइट बीड-बिलिंग से एक हादसा सामने आया है। यहां ओमनी वैन खाई में गिर गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार सभी लोग बैजनाथ के पंडौल रॉड के रहने वाले बताए जा रहे हैं। रविवार की छुट्टी होने के चलते सभी बिलिंग में बर्फ देखने गए थे कि रास्ते में ये हादसा हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर रेसक्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।