बैजनाथ से वापिस लौट रहे युवकों की कार हुई हादसे के शिकार, एक की मौत,4 घायल
बैजनाथ के चोबीन चौक के समीप पेश आये सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब 2 बजे आल्टो कार (HP 94 6378) में 5 युवक देर रात नगरोटा से बैजनाथ के लिए आए थे। बैजनाथ में मंदिर बंद होने के कारण रात 2:00 बजे के करीब वापस जाने लगे। इस दौरान चोबीन चौक के समीप बैजनाथ पपरोला के मध्य बने पैदल मार्ग पर उनकी गाड़ी खाई में लुढ़क गई।








