बैजनाथ के समीप अवाही नाग मंदिर के पास हवा में लटका ट्रक, बड़ा हादसा टला
बैजनाथ के समीप अवाही नाग मंदिर के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दे कि पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर अचानक एक ट्रक अनियंत्रित होकर पैरापिट तोड़कर खाई की ओर लुढ़कने ही वाला था कि अचानक वह बीच में फंस गया। इसके बाद ट्रक में सवार चालक कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से बाहर आया। अगर ट्रक का टायर पैरापिट से नहीं फंसता तो ट्रक गहरी खाई में गिर सकता था। ट्रक चालक बिल्कुल सुरक्षित है। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।


