चंबा- कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर किए गए लॉक डाउन के दौरान लोगों को बैंक संबंधी सुविधाएं उपलब्ध करने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देशों के मुताबिक काम करते हुए जिला की 119 बैंक शाखाओं, 72 एटीएम और 151 बैंक मित्रों के माध्यम से जिले में बैंकिंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इस दौरान मास्क पहनने के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य एहतियातों को बरता गया ताकि जहां लोगों को सहूलियतें भी मिलें और कोरोना संक्रमण से बचाव भी किया जा सके। 



