शातिरों ने जिला सोलन में तीन लोगों के बैंक खातों से 7.26 लाख रुपए उड़ा लिए। शातिर हाई-टेक है व घटना को अंजाम देने के लिए ना तो एटीएम पिन पूछते है और न ही किसी प्रकार की अन्य जानकारी हासिल करते है । सिर्फ एक नया एटीएम कार्ड तैयार करते है बिल्कुल क्लोन की तरह । हुबहु आपके एटीएम की तरह नया एटीएम तैयार करते है व लोगों के खातों को ज़ीरो कर देते है ।
शातिरों की नजर मे आज कल सोलन के लोग है । पहले कोटलानाला की महिला को अपना शिकार बनाया ओर अब ने जिन लोगों को चूना लगाया है उनमें दो लोग सोलन के रहने वाले हैं, जबकि एक चंडी का रहने वाला है। पीडि़तों में दो पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी शामिल हैं।