बैंक के सीनियर मैनेजर ने ही कर दिया 3.70 करोड़ का गबन, मामला दर्ज
राजधानी शिमला में बैंक ऑफ बड़ौदा के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ करोड़ों रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आया है। अधिकारी ने बैंक के एक खाते में जमा 3.70 करोड़ की रकम अन्य खातों में ट्रांसफार्मर कर दी और बाद में ज्यादातर रकम को निकाल लिया।
इसे लेकर शिकायत बैंक ऑफ बड़ौदा के डिप्टी रीजनल मैनेजर की ओर से दर्ज कराई गई। शिकायत के अनुसार शिमला में बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा के सीनियर मैनेजर ने एक संस्था के खाते से बिना अनुमति 22 अगस्त और 27 अगस्त को करीब 3.70 करोड़ रुपये की राशि एक महिला के खाते में ट्रांसफर कर दी।
शिकायत में कहा गया कि इस रकम को बाद में अलग-अलग खातों और नकद निकासी के जरिए निकाल लिया गया। बैंक प्रबंधन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की गई और वर्तमान में लगभग 90.95 लाख रुपये जिस खाते में बचे थे, उसे पुलिस ने फ्रीज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी अधिकारी ने 7 सितंबर को लिखित में अपना जुर्म कबूल करते हुए यह स्वीकार किया कि उसने अज्ञात व्यक्तियों की मिलीभगत से निजी लाभ के लिए यह धोखाधड़ी की है।
शिकायत के आधार पर छोटा शिमला थाने में आरोपित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(5) के तहत एफआईआर दर्ज़ कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस के अनुसार पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है और इसमें शामिल अन्य व्यक्तियों की भूमिका का भी पता लगाया जा रहा है।