Third Eye Today News

बैंक के पास लाभार्थी की उचित जानकारी होना आवश्यक – मनमोहन शर्मा

Spread the love

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि प्रौद्योगिकी के इस युग में बैंकिंग सुविधाओं का पूरा लाभ उठाने के लिए यह आवश्यक है कि उपभोक्ताओं की अद्यतन जानकारी बैंक के पास हो। मनमोहन शर्मा आज यहां सोलन ज़िला के लीड बैंक यूको बैंक द्वारा बैंक उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न योजनाओं एवं पुनः केवाईसी शिविर को सम्बोधित कर रहे थे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि वित्तीय कार्यों में बैंक सबसे महत्वपूर्ण हैं। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाएं बैंकों के माध्यम से ही कार्यान्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए यह आवश्यक है कि बैंक के पास लाभार्थियों की उचित जानकारी हो। बैंक इस जानकारी को उपभोक्ताओं से सम्पर्क के माध्यम से नियमित अपडेट करता है ताकि केवल सही व्यक्ति के साथ ही लेन-देन हो।


उपायुक्त ने कहा कि जन सुरक्षा योजनाओं के तहत खाता खुलवाने के लिए बैंक भी लक्षित वर्गों तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सभी लक्षित उपभोक्ताओं को स्वयं भी बैंक पहुंचकर अपनी जानकारी अपडेट करनी चाहिए और बैंक के आग्रह पर पुनः केवाईसी करवाना चाहिए। उन्होंने विभिन्न बैंकों के अधिकारियों से आग्रह किया कि विभिन्न जन सुरक्षा योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए नियमित शिविर आयोजित करते रहें और पुनः केवाईसी लोगों को जागरूक करते रहें। उन्होंने कहा कि इस सम्पर्क का उद्देश्य लोगों को वित्तीय एवं ऑनलाइन ठगी से बचाना है।
मनमोहन शर्मा ने उपभोक्ताओं से भी आग्रह किया कि अधिक जानकारी के लिए अपने समीप की बैंक शाखा से सम्पर्क करें।
केन्द्रीय वित्तीय सेवाएं विभाग के निदेशक विवेक गुप्ता ने इस अवसर पर जन सुरक्षा योजना और पुनः केवाईसी आवश्यकता पर सारगर्भित जानकारी प्रदान की। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि अन्य योजनाओं का लाभ उठाएं तथा वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
विवेक गुप्ता ने कहा कि केन्द्रीय वित्तीय सेवाएं विभाग एवं भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा देश में प्रथम जुलाई, 2025 से 30 सितम्बर, 2025 तक वित्तीय समावेशन सेचुरेशन अभियान के अंतर्गत बैंक उपभोक्ताओं को विभिन्न वित्तीय योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। शिविर का मुख्य उद्देश्य वित्तीय योजनाओं में उपभोक्ताओं की समुचित भागीदारी सुनिश्चित करना है ताकि अधिक से अधिक लोगों का वित्तीय सशक्तिकरण हो सके और सभी जानकारियां अद्यतन प्राप्त हो सकें।
हिमाचल प्रदेश यूको बैंक के उप महाप्रबंधक विवेक मिश्रा ने शिविर में प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना सहित प्रमुख वित्तीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
लीड बैंक यूको बैंक के सोलन क्षेत्र की उप महाप्रबंधक रचना मिश्रा ने कहा कि वित्तीय समावेशन सेचुरेशन अभियान का उद्देश्य देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक शिविर आयोजित कर जनधन योजना, बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, पेंशन योजनाओं तथा डिजिटल सुरक्षा संबंधित जानकारी उपलब्ध कराना है।
शिविर में लगभग 120 बैंक ग्राहकों ने भाग लिया। शिविर में लगभग 70 खातों की पुनः केवाईसी की गई तथा 65 लाभार्थियों ने जन सुरक्षा योजना के तहत मौके पर ही बीमा एवं पेंशन योजनाओं में नामांकन करवाया।
ज़िला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, खंड विकास अधिकारी सोलन रमेश शर्मा, भारतीय स्टेट बैंक सोलन के क्षेत्रीय प्रमुख राजीव छाबड़ा, पंजाब नेशनल बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख दयानंद कर्दम, उप महाप्रबंधक सोलन अभिनव बुराड़ तथा लीड बैंक यूको बैंक की ज़िला प्रबंधक तमन्ना मोदगिल सहित ज़िला सोलन के बैंकों के प्रतिनिधि शिविर के दौरान उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक