बेहतरीन कानून व्यवस्था मामले में महाराष्ट्र देश में नंबर वन पर, जाने क्या है हिमाचल की स्थिति
नागरिकों को इंसाफ देने की क्षमताओं पर भारत की पहली रैंकिंग जारी की गई है। इसमें 18 बड़े और मध्यम आकार (1 करोड़ की आबादी से ज्यादा) के राज्यों को शामिल किया गया है। जिसके अंतर्गत ओवरऑल रैंकिंग में महाराष्ट्र नंबर एक राज्य साबित हुआ है। इसके बाद कानून व्यवस्था बेहतरीन बनाए रखने में केरल, तमिलनाडु, पंजाब और हरियाणा हैं. 7 छोटे राज्यों में (1 करोड़ से कम की आबादी) में गोवा नंबर एक है। दूसरे नंबर पर सिक्किम और हिमाचल प्रदेश हैं।
यह रैंकिंग इंडिया जस्टिस रिपोर्ट-2019 (IJR-2019) में दी गई है। इस रैंकिंग को तैयार करने के लिए न्याय प्रक्रिया के चार प्रमुख स्तंभों का आंकड़ेंवार अध्ययन किया गया है। ये स्तंभ हैं – पुलिस, न्याय व्यवस्था, जेल और कानूनी सहायता। गौरतलब है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन चार स्तंभों के बीच तालमेल बेहद जरूरी है। महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा, गोवा, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में इन चारों स्तभों की कार्यप्रणाली बेहतरीन है। इसके अलावा इन राज्यों में इन चारों स्तंभों के बीच उम्दा तालमेल भी है।