सोलन मे बेकाबू पिकअप ने पैदल चल रहे युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा जख्मी
जिला के थाना कंडाघाट के तहत एक तेज रफ़्तार पिकअप ने सड़क पर पैदल चल रहे दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा डिवेंचर होटल के समीप पेश आया।

हादसे के बाद पिकअप (HP10A-3586) चालक तुरंत फरार हो गया। मृतक की पहचान विनोद कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

