बृजेश सूद को दोबारा मुख्यमंत्री का सुरक्षा अधिकारी बनाया गया
प्रदेश सरकार ने थप्पड़ कांड के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा से हटाए गए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सूद को दोबारा से मुख्यमंत्री की सुरक्षा की कमान सौंप दी है। इस संबंध में शुक्रवार को उनकी तैनाती के आदेश जारी कर दिए। नए निर्देशों के तहत मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात किए गए पुनीत रघु को वापस उनकी पुरानी तैनाती के स्थान तृतीय बटालियन पंडोह वापस भेज दिया है।
थप्पड़ कांड के बाद वहां के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह को निलंबित कर दिया गया था जबकि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात एएसआई बलवंत को भी निलंबित किया गया है। इस प्रकरण के बाद बृजेश सूद को मुख्यमंत्री की सुरक्षा से हटाकर उनकी अस्थाई नियुक्ति प्रदेश पुलिस मुख्यालय में की गई थी। इस सारे प्रकरण की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी गई है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में निलंबित किए गए अधिकारियों को जल्द ही चार्जशीट सौंपी जाएगी और उनसे जवाब मांगा जाएगा। गौरतलब हैकि दैनिक जागरण ने एक जुलाई के अंक में इस आशय का समाचार प्रकाशित किया था कि बृजेश सूद को पुन: मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा।