बूथ जीता चुनाव जीता : जम्वाल

Spread the love

• सरकार टेंडर में पिक एंड चूज कर रही है
• इस बार 2024 में 303 से भी अधिक सीटें जीतेगी भाजपा
• विपक्षी दलों का साथ होना कोई बड़ी बात नहीं

शिमला, केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर हिमाचल प्रदेश के सभी बूथों पर मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से पूरे देश भर में भोपाल से संबोधित किया।

कार्यक्रम संयोजक, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि इस कार्यक्रम को प्रदेश भर के 7781 बूथों पर कार्यकर्ताओं द्वारा एलईडी स्क्रीन लगाकर सुना गया।
त्रिलोक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है और बूथ ही हमारी ताकत है।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से 10 लाख कार्यकर्ताओं को पूरे भारतवर्ष में संबोधित किया और इस मौके पर हमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
त्रिलोक ने सभी कार्यकर्ताओं को एक मूल मंत्र दिया “बूथ जीता चुनाव जीता”।उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा तैयार है। इन चुनावों में भाजपा हिमाचल और पूरे देश भर में बड़ी जीत दर्ज करने के लिए अग्रेसर हैं।उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का एकत्र होना कोई नई बात नहीं है 2014 और 2019 में यही विपक्षी दल थे पर भाजपा की 303 सीटें आई थी और इन चुनावों में भाजपा 303 से भी अधिक लोक सभा सीटें जीतेगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार की खुद की गारंटी तो है नहीं, तो दूसरों की क्या गारंटी लेंगे। वर्तमान सरकार के नेताओं भाजपा पर टिप्पणी करने के बजाय सरकार चलाने पर ध्यान देना चाहिए। जब से यह सरकार सत्ता में आई हैं केवल वित्तीय कुप्रबंधन की बात कर रही हैं पर वित्तीय स्तिथि को ठीक करने के लिए उन्होंने एक भी कदम नहीं लिया है। अगर आप गौर से देखें तो 31 मार्च के बाद पूरे प्रदेश भर में कोई भी विकासात्मक टेंडर नहीं हुए है, केवल मात्र पिक और चूज का कार्यक्रम चल रहा है सरकार को ऐसे कामों से एहतियात बरतनी चाहिए।

गंज बाजार में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, कुसुम सदरेट, सीमा ठाकुर, विजय परमार, सत्या कौंडल, संजीव कटवाल, भर्ती सूद,कर्ण नंदा, राजेश शारदा, गगन लखनपाल, सुशील चौहान, विजय शर्मा, गौरव, कल्पना, राजू, अजय, अनिता, तरुण उपस्थित रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक