बुजुर्ग व्यक्ति ने निगला जहरीला पदार्थ, गंभीर हालत में IGMC रैफर
जिला मंडी के करसोग के धार काण्डलु में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसे बेहोशी की हालत में उपचार के लिए सिविल अस्पताल करसोग लाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे आईजीएमसी रैफर किया गया। पुलिस टीम ने अस्पताल पहुँच कर हालात का जायजा लिया। लेकिन बुजुर्ग बयान देने की हालत में नहीं था। जिस पर पुलिस ने बुजुर्ग के बेटे का बयान दर्ज किया है। बुजुर्ग व्यक्ति का नाम निक्का राम(67) है।

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग सहित उसके परिवार के सदस्य घर में आराम कर रहे थे। आराम करने के बाद जब घर के लोगों ने देखा कि बुजुर्ग अपने कमरे में नहीं था। जिस पर घर के लोगो ने उसकी तलाश शुरू की और इस दौरान वह साथ लगते जंगल में मिला, पास पहुंचने पर उन्होंने पाया कि मुहं से दवाई की गंध आ रही थी। जिसके बाद परिवार वालो ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल पंहुचाया जांच अधिकारी छज्जू राम ने कहा कि धार काण्डलु निवासी निक्का राम ने जहरीली दवाई का सेवन किया है। अभी वह कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। हालाँकि बुजुर्ग व्यक्ति का आईजीएमसी में इलाज चल रहा है।



