बुजुर्ग महिला से क्रूरता मामला: 24 आरोपियों को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

जिला मंडी में बुजुर्ग महिला से क्रूरता करने के मामले में गिरफ्तार 24 आरोपियों को मंगलवार को अदालत ने दो हफ्तों की न्याययिक हिरासत में भेज दिया है। इन सभी आरोपियों को पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद आज दोबारा से अदालत में पेश किया गया। इससे पहले ही समाहल गांव के लोगों ने अदालत में इनकी जमानत याचिका दायर कर दी। लेकिन अदालत ने इनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए सभी आरोपियों को 25 नवंबर तक न्याययिक हिरासत में भेज दिया है। डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने आरोपियों को न्याययिक हिरासत में भेजे जाने की पुष्टि की है।



