बुजुर्ग महिला से क्रूरता मामले में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, प्रदेश सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
जिला मंडी के सरकाघाट के समाहल गांव में बुजुर्ग महिला से गांव के लोगों द्वारा की गई क्रूरता का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है। हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार से एक सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। अब मामले की सुनवाई अगले सप्ताह होगी। गौरतलब है कि गांव के लोगों ने महिला को डायन बताकर उसका मुंह कालिख से पोथा और गले में जूते की माला पहना कर पूरे गांव में दौड़ाया।
इस पूरे घटना क्रम का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझा। इसी बीच सीएम जयराम ने भी मामले की जांच के आदेश दिए। महिला के साथ क्रूरता करने पर सरकाघाट पुलिस ने 21 लोगों को भी गिरफ्तार किया, इनमें 14 पुरुष व सात महिलाएं शामिल हैं। इसी बीच गत दिवस ग्रामीणों ने गिरफ्तारी के विरोध में थाने के गेराव की योजना भी बनाई थी लेकिन सरकाघाट में प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है।