बीड़ बिलिंग में लगे साडा बैरियर को बंद करने के लिए स्थानीय पंचायतों के लोगो ने किया धरना प्रदर्शन
बैजनाथ – विश्व विख्यात घाटी बीड़ बिलिंग में साडा द्वारा जारी फरमानो से वहां की चारों पंचायतों बीड, गुनेहड,क्योर,चौगान की जनता परेशान है ।
आज बीड स्थित साडा बैरियर पर लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया व बिलिंग को जाने वाले रास्ते को रोक कर धरने पर बैठ गए ।
उनका कहना है कि बार-बार प्रशासन से यह कहा गया कि इस साडा के बैरियर को एक नंबर मोड पर लगाया जाए ताकि गुनेहड़ पंचायत को जाने वाले ग्रामीणों को परेशानी ना हो। न ही उस पंचायत को जाने वाले ग्रामीणों से पैसे वसूले जाएं।

मगर प्रशासन के ऊपर इसका कोई असर न हुआ। जिसके चलते मजबूर होकर आज चारों पंचायतों के लोग धरने प्रदर्शन पर बैठ गए । उनका कहना है कि बीड़ में साड़ा द्वारा स्थापित इस बैरियर को यहां से हटाया जाए या फिर आगे एक नंबर मोड के ऊपर इसको लगाया जाए। स्थानीय लोगों से कोई भी पैसा वसूला न जाए। ग्रामीणो का कहना है ग्रीन टैक्स की उगाई पर्यटकों से की जानी चाहिए न कि स्थानीय जनता से क्योंकि उन्हें अपने घरों के लिए उसी बैरियर से जाना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि स्थानीय जनता को ग्रीन टैक्स से बाहर रखे।


