बीबीएन क्षेत्र में पुलिस, प्रशासन तथा जन-जन के सहयोग से हारेगा कोरोना संक्रमण
सोलन जिला का बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस समूचे क्षेत्र में बड़ी संख्या में कामगारों एवं वाहनों का अन्य प्रदेशों से आना-जाना होता है। इस कारण यह पूरा क्षेत्र कोरोना वायरस के खतरे की दृष्टि से भी अत्यंत संवेदनशील है। इस परिस्थिति के दृष्टिगत जिला पुलिस बद्दी पूरे क्षेत्र में न केवल कोरोना वायरस के खतरे से लड़ने में अग्रणी भूमिका निभा रही है अपितु लोगांे को इस दिशा में जागरूक करने एवं नई योजनाओं के साथ लोगों की सुरक्षा को भी मज़बूत बना रही है।
पुलिस अधीक्षक बद्दी रोहित मालपानी ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि सोलन जिला के सभी 09 कोरोना वायरस संक्रमित मामले इसी क्षेत्र से सामने आए हैं। इसके दृष्टिगत जिला पुलिस कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के साथ-साथ अनेक अन्य पहलुओं पर सकारात्मक कार्य कर रही है। पूरे इलाके में पुलिस बल द्वारा लोगांे को नियम अनुपालना के लिए जागरूक करना हो, होम डिलीवरी की दिशा में सहयोग देना हो या फिर औद्योगिक क्षेत्र से देश के अन्य राज्यों के लिए उत्पादों की आपूर्ति के लिए परिवहन सुविधा सुनिश्चत बनानी हो, सभी दिशाओं में जिला पुलिस के कर्मी मापदंडों पर खरे उतरे हैं।