बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप स्टाफ सहित हुए आइसोलेट
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप को स्टाफ सहित आइसोलेट कर दिया गया है। हालाँकि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सांसद सुरेश कश्यप ने कांगड़ा प्रवास के दौरान ही टांडा मेडिकल कॉलेज में देर रात टेस्ट करवा लिया था। लेकिन, सुरेश कश्यप अब देहरा में बीजेपी की बैठक में शिरकत नहीं कर सकेंगे। वह बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए थे।बता दें कि ऊजा मंत्री सुखराम चौधरी के सम्पर्क में आने के बाद यह निर्णय लिया गया है।