वहीं, आरएस बाली ने बेरोजगारी पर सरकार को घेरते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में लगभग 8 लाख से ज्यादा नौजवान बेरोजगार है, लेकिन भाजपा उनको नौकरी देने के बजाय उनका शोषण कर रही है. उन्होंने कहा कि जैसे ही हिमाचल में कांग्रेस की सरकार आएगी तो 5 लाख युवाओं को रोजगार देगी. और युवाओं को स्टार्टअप के बिना ब्याज की लोन दिया जाएगा. इसके अलावा कांग्रेस सरकार युवाओं के लिए कई योजनाएं लाएगी, जो प्रदेश के युवाओं के हित में होगी.आरएस बाली ने कहा कि हम कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सोच को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के बेरोजगारों के साथ खड़ा होने के लिए रोजगार संघर्ष यात्रा एक मिशन के तहत निकाली गई है.